कुछ दिनों पहले एक दिन अचानक प्रांजल कुछ झिझकते हुए मेरे पास आया। हाथ में अपनी कॉपी पकड़े वह कुछ दुविधा में लगा...कहूँ या न कहूँ सी वाली दुविधा...। वैसे माँ-बेटे के रिश्ते के अलावा उससे मेरा एक दोस्त का रिश्ता भी है। सो कई बार किशोरावस्था में प्रवेश कर चुका प्रांजल बेझिझक मुझसे कई प्रश्न पूछ भी लेता है और बहुत सारी बातें शेयर भी कर लेता है। सो उसकी उस दिन की झिझक को ताड़ मैने ही पहल की," कुछ कहना है क्या?"
जवाब में प्रांजल ने एक शर्मीली सी मुस्कान के साथ कहा,"कुछ लिखा है...पर पढ़ने के पहले एक बात क्लियर समझ लेना...इसका मेरे वास्तविक जीवन से कुछ लेना-देना नहीं है...। ये मत समझ लेना कि मैने अपने लिए लिखा है...। सारी बातें तो बता देता हूँ न...?"
कॉपी देखा तो सहसा होंठो पर एक मुस्कान तैर गई। थोड़ी सी दर्द-भरी, रूमानियत की छौंक से सजी कविता थी। मुझे अच्छी लगी, सो अपनी तरफ़ से इसे पोस्ट कर रही। हाँ ,ईश्वर से इतनी प्रार्थना ज़रूर है कि भविष्य में, वास्तव में किसी क़ाबिल बन जाने के बाद जब प्रांजल के जीवन में रुमानियत भरे क्षण आएँ, तो वे खुशनुमा हो...दर्द भरे नग़्मों के लिए उनमें कोई स्थान न रहे...।
आमीन...!
(posted by: Priyanka Gupta)
YOU ARE NOT THE ONE FOR ME
You are not the one for me
But I took so long to see
I thought you were my destiny
But you proved me wrong
As you are not the one for me
Whenever I see you
All our memories are flashed back
Which made me sad
Now I hate my heart
Not because it loved you
But for believing you
When you walked away of my life
Nothing was gone with you
Now I have realised the truth
So rather being sad for you
I am happy as
I lost someone who was never meant for me
But you lost someone who always cared for you,
And I still do,
So I wish for you
To be happy with whoever you wanted to be
As you are not the one for me…
By: PRANJAL AGARWAL